जबलपुर सेक्स रैकेट: भाजपा नेता की गिरफ्तारी के बाद अब खुलेंगे कई राज, जानें नया अपडेट

अतिथि होटल में असम की युवती को बंधकर बनाकर देह व्यापार कराने का मामला

जबलपुर। गढ़ा बाजार स्थित अतिथि होटल में सेक्स रैकेट का भंड़ाफोड़ होने के बाद पुलिस ने भाजपा नेता को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को सोमवार को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से उसे एक दिन की रिमांड पर ले लिया गया हैं। जबकि उसका साथी फरार हैं जिसकी तलाश है। दो आरोपित असम की युवती को होटल में बंधक बनाकर डरा धमकाकर उससे देह व्यापार करवा करवाते थे बल्कि स्वयं भी उसके साथ दुष्कम करते थे।
विदित हो कि असम निवासी 25 वर्षीय युवती डेढ़ साल पहले काम की तलाश में जबलपुर आई थी। इसके वे शीतल उर्फ मथुरा के संपर्क में आ गई थी। जिसने उसे देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया था। मथुरा ने गढ़ा बाजार स्थित अतिथि होटल संचालक व भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया के के साथ मिलकर युवती को काम दिलवाने झांसा दिया था इसके बाद दोनों के चंगुल में फंस गई थी होटल संचालक ने अपनेे साथी शीतल के साथ मिलकर युवती को होटल में ही बंधकर बनाकर डरा धमकाकर उससे देह व्यापार करवाते रहे। इस दौरान शीतल और अतुल ने भी युवती के साथ दुष्कर्म किया।

पार्टनर की डिंडौरी मेंं करोड़ों की संपत्ति

सूत्रों की माने तो मुख्य आरोपी अतुल चौरसिया और उसके पार्टनर शीतल उर्फ मथुरा दुबे ने देह व्यापार के धंधे से करोड़ों की संपत्ति बनाई है। गुर्गे मथुरा की डिंडौरी में चार से पांच करोड़ की संपत्ति हैं।
जिस्मफरोशी के छह लाख भी नहीं दिए
होटल संचालक अपनेे साथी शीतल उर्फ मथुरा दुबे के साथ मिलकर डेढ़ साल से युवती से जबरदस्ती देह व्यापार करवा रहा था। जब कोई ग्राहक पहुंचता था तो अतुल और शीतल युवती को युवती के कमरे में भेजतेथे। ग्राहक से मिलने वाली रकम दोनों रख लेते थे। इस प्रकार जिस्मफरोशी के छह लाख रूपए भी युवती को दोनों ने नहीं दिए थे और स्वयं हड़प लिए थे।

मथुरा की तलाश

पुलिस होटल संचालक अतुल चौरसिया निवासी गढ़ा , शीतल उर्फ मथुरा दुबे डिंडौरी के खिलाफ देह व्यापार, दुष्कर्म अन्य धाराओं के तहत पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अतुल को तो गिरफ्तार कर लिया है लेकिन उसका साथी मथुरा फरार है जिसकी तलाश जारी हैं। बताया जाता है कि मथुरा काफी समय से शहर मेें ही रह रहा था।

कई और चेहरे हो सकते है बेनकाब

पुलिस मामले मेंं गेस्ट एंट्री रजिस्ट्रर, सीसीटीव्ही कैमरों की भी जांच कर रही हैं। इस सेक्स रैकेट में कई और लोगों के शामिल होने की आशंका है। पुलिस आरोपियों के मोबइाल की कॉल डिटेज भी खंगाल रही है। इसके साथ ही इसका भी पता लगाने में जुट गई है कि होटल में अब तक कितनी और महिलाओं और युवतियों की अस्मत का सौंदा हुआ है। मामले में कई और चेहरे बेनकाब हो सकते हैं।

इधर पार्टी ने अतुल को किया निष्कासित

वहीं एफआईआर दर्ज होती ही पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया को भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया गया है। ये कार्यवाही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद विष्णु दत्त शर्मा के निर्देशानुसार भाजपा जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर द्वारा की गई। जिला अध्यक्ष रत्नेश सोनकर ने पत्र जारी कर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंडल अध्यक्ष अतुल चौरसिया के आपराधिक प्रकरण में लिप्त होने व अपराधिक प्रकरण दर्ज होने से पार्टी की छबि धूमिल हुई है और यह अनुशासन हीनता की दायरे में आता है, संगठन द्वारा अतुल चौरसिया को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से तत्काल प्रभाव से निष्कासित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *