इंदौर, 7 जून 2025: इंदौर में एक दवा कारोबारी द्वारा महिला की हत्या के लिए 3 लाख रुपये की सुपारी देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में दवा कारोबारी समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चौंकाने वाली बात यह है कि पकड़े गए आरोपियों में से एक के सीने पर कुख्यात गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप का टैटू बना हुआ है, जिससे इस वारदात के दुर्लभ कश्यप गैंग से जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है।
मामला और गिरफ्तारी:
घटना इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र की है। दवा कारोबारी मनीष वाधवानी का सोसायटी का मेंटेनेंस देखने वाली संध्या शर्मा नामक महिला से विवाद हो गया था। इसी विवाद का बदला लेने के लिए मनीष वाधवानी ने कथित तौर पर दुर्लभ गैंग से जुड़े बदमाशों को 3 लाख रुपये की सुपारी दी। जिसके बाद आरोपियों ने संध्या शर्मा पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।
सूचना मिलते ही अन्नपूर्णा पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों – अमन, शुभम, विक्रम, साहिल और सुपारी देने वाले मनीष वाधवानी को गिरफ्तार कर लिया।
गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप का टैटू:
गिरफ्तार आरोपियों में से एक के सीने पर गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप का टैटू बना पाया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह दुर्लभ कश्यप के वीडियो देखकर उसी की तरह बनना चाहता था, इसलिए उसने यह टैटू बनवाया था। दुर्लभ कश्यप एक कुख्यात अपराधी था, जिसने सोशल मीडिया पर गैंग बनाकर अपराधों को अंजाम दिया था और बाद में उसकी हत्या कर दी गई थी।
पुलिस की कार्रवाई और संदेश:
पुलिस फिलहाल सभी गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है। डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि महिला पर हत्या के उद्देश्य से हमला किया गया था और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने युवाओं को आगाह करते हुए कहा कि किसी भी गैंगस्टर को फॉलो करना अच्छा नहीं है और यदि कोई ऐसे तत्वों का अनुसरण करेगा तो उसका भी वही हश्र होगा जो इन आरोपियों का हुआ है।
यह घटना युवाओं में आपराधिक तत्वों के प्रति बढ़ती चाहत और उसके भयावह परिणामों को उजागर करती है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है
इंदौर में महिला की हत्या की सुपारी: दवा कारोबारी गिरफ्तार, गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप का टैटू बना आरोपी भी धराया
