50 हजार रुपये और शादी का लालच देकर कराई गई हत्या
अंधे हत्याकांड का हुआ खुलासा

करेली — विगत दिवस करेली थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम खिरिया स्थित अमोल सिंह झारिया के खेत पर बने मकान के सामने एक अज्ञात शव डाला हुआ दिखाई दिया जिसकी सूचना तत्काल पुलिस को की गई मौके पर जांच करने पहुंची थाना प्रभारी प्रियंका केवट ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा कर मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की पुलिस अधीक्षक मृगांखी डेका के निर्देशन में गठित जांच टीम ने मामले की सूक्ष्मता से जांच की इस दौरान उन हैरतअंगेज खुलासा हुआ
अपने समधी को फसाने सेवानिवृत्त टी आई ने कराई निर्दोष की हत्या

मृतक की पहचान नारायण काछी के रूप में की गई जब पुलिस ने मामले की तह से जांच की तो हत्या के तार सेवानिवृत्त टी आई शंकर लाल झारिया से जुड़े हुए निकले जानकारी देते हुए थाना प्रभारी प्रियंका केवट ने बताया कि अज्ञात शव की हत्या की आशंका के चलते खमरिया निवासी बसत वंशकार को अभिरक्षा में लिया गया जहां उसने उक्त हत्या करना स्वीकार करते हुए बताया कि नरसिंहपुर निवासी पूर्व सेवानिवृत्त थाना प्रभारी शंकर लाल झारिया ने अपने समधी अमोल झारिया से बदला लेने की नियत से पहले आरोपी को उनका खेत दिखाया उसके बाद उसे 50 हजार रुपए की लालच देते हुए नारायण काछी की हत्या कर उसके शव को अमोल सिंह झारिया के खेत स्थित घर में डालने का कॉन्टेक्ट किया एवं काम होने के बाद उसकी बेटी की शादी कराने का आश्वाशन भी दिया
स्टेशन पर सो रहे नारायण काछी को शराब पिलाने के बहाने ले गए खिरिया और नहर के पास कर दी हत्या
मुख्य आरोपी शंकर लाल झारिया ने स्टेशन निवासी युवा बसंत वंशकार को पैसे देकर नारायण काछी की हत्या कर उसके शव को अमोल झारिया के खेत में फेंकने का ठेका दिया जिसके बाद बसंत वंशकार ने नारायण काछी को शराब पिलाने के बहाने से स्टेशन ने खिरिया ले गया इसके बाद इसे शराब पिलाकर नशे की हालत में लोहे की रॉड से उस पर हमला कर उसकी हत्या कर उसके शव को अमोल झारिया के खेत में बने घर के सामने रख आया जिससे लोगों को लगे कि हत्या अमोल झरिया ने की है
बेटे बहु की आपसी सुलह से नाराज थे सेवानिवृत्त टी आई नहीं चाहते बेटा बहु रहे साथ
सेवानिवृत्त टी आई शंकर लाल झारिया के बेटे और बहु के बीच अनवन के बाद हुई सुलह से वह नाराज थे और अपने समधी को सबक सिखाने के लिए उन्होंने इस षडयंत्र को रचा जिसमें एक निर्दोष व्यक्ति अपनी जान से हाथ धो बैठा थोड़े से पैसे की लालच में बसंत वंशकार ने एक व्यक्ति नारायण काछी को मौत के घाट उतार दिया
जिला पुलिस अधीक्षक मृगांखी डेका ने किया खुलासा
पत्रकारों से बात करते हुए जिला पुलिस अधीक्षक मृगांखी डेका ने बताया कि विगत दिवस ग्राम खिरिया में मिले अज्ञात शव की पहचान नारायण काछी के रूप में ही हुई उसके बाद थाना प्रभारी प्रियंका केवट की टीम से मामले में जांच करते हुए शक के आधार पर बसंत वंशकार को अभिरक्षा में लिया जहां उसने बताया कि उसने शंकर लाल झारिया के कहने पर उक्त व्यक्ति की हत्या कर उसके शव को उनके समधी अमोल झारिया के खेत स्थित घर के बाहर फेंका फ़िरहाल पुलिस मामले की कार्यवाही जारी है आगे अन्य जानकारी साझा की जाएगी फिरहाल मुख्य आरोपी शंकर लाल झारिया एवं बसंत वंशकार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है उक्त मामले की जांच में थाना प्रभारी प्रियंका केवट उप निरीक्षक विजय ध्रुवे,रोहित पटेल,प्रधान आरक्षक अनुराग कौरव राजेंद्र पटेल सुदीप बागरी राजेश बागरी आदि की टीम की भूमिका रही