सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से लाखों रुपए ठगने वाले बाप-बेटे की जोड़ी आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ ही गई। ओमती थाना क्षेत्र की इस सनसनी खेज घटना में आरोपी नीलचंद यादव और उसका बेटा हिमांशु यादव ने लोगों को उच्च न्यायालय और नगर निगम में नौकरी लगवाने का सपना दिखाकर करीब 8.69 लाख रुपए हड़प लिए।
बाल काटते-काटते पहुंच गया ठगी की बात तक
पूरा मामला तब सामने आया जब ग्वारीघाट निवासी विनोद सेन, जो पिछले 16 वर्षों से रसल चौक पर “प्रकाश हेयर ड्रेसेस” नाम की दुकान पर नाई का काम करता है, ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। विनोद के अनुसार, हिमांशु यादव करीब 10-12 वर्षों से उसकी दुकान पर कटिंग कराने आता था, जिससे उसका परिचय था। धीरे-धीरे हिमांशु से मेल-जोल बढ़ा और उसका परिचय उसके पिता नीलचंद यादव से भी हो गया।
सरकारी कनेक्शन का झांसा
हिमांशु और उसके पिता नीलचंद ने खुद को नगर निगम और उच्च न्यायालय का ठेकेदार बताते हुए दावा किया कि उनके बड़े अधिकारियों से अच्छे संबंध हैं। कोरोना काल के दौरान नीलचंद ने विनोद से कहा कि यदि उसके परिवार में कोई नौकरी का इच्छुक हो, तो वह ग्रेड-2 और ग्रेड-3 की नौकरी लगवा सकता है। इसके बदले उसने ग्रेड-2 के लिए 3 लाख और ग्रेड-3 के लिए 2 लाख की मांग की।
तीन रिश्तेदारों के नाम पर 3.94 लाख की ठगी
विनोद ने अपने चाचा और बुआ के लड़के-लड़कियों के नाम पर नीलचंद को कुल 3.94 लाख रुपए दे दिए। 2 लाख रुपए का चेक हिमांशु यादव के नाम यूनियन बैंक, नेपियर टाउन ब्रांच का दिया गया था। लेकिन जब नौकरी की परीक्षा के एडमिट कार्ड तक नहीं निकले, तो विनोद को शक हुआ।
पैसे मांगे तो मिली गालियां और जान से मारने की धमकी
जब विनोद ने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी नीलचंद ने 2 लाख रुपए का चेक देकर बाकी रकम 11 अप्रैल 2022 को लौटाने का वादा किया, लेकिन आज तक कोई पैसा वापस नहीं किया गया। उल्टा, पैसे मांगने पर विनोद को गालियां दी गईं और जान से मारने की धमकी भी दी गई।
कुल ठगी की रकम 8.69 लाख रुपए
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि विनोद सेन के मालिक रामप्रकाश सेन के बेटे पंकज सेन से भी नौकरी के नाम पर 4.75 लाख रुपए की ठगी की गई है। इस प्रकार कुल ठगी की राशि 8.69 लाख रुपए तक जा पहुंची है।
पुलिस ने गंभीरता से लिया मामला, दोनों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देश पर एक विशेष टीम बनाई गई, जिसमें एएसपी समर वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक सोनू कुर्मी, और थाना प्रभारी ओमती राजपाल सिंह बघेल शामिल थे। टीम ने तेजी से कार्यवाही करते हुए आरोपी हिमांशु यादव (33 वर्ष) और उसके पिता नीलचंद यादव (65 वर्ष) को उनके भरतीपुर, उड़िया मोहल्ला स्थित घर से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।