After her husband’s murder, Sonam was found in Ghazipur with no tears, no remorse; not wearing any symbol of marriage.
गाजीपुर में ढाबे से मिली सोनम, नहीं थी विवाहिता की कोई भी निशानी
राजा रघुवंशी की हत्या के करीब पंद्रह दिन बाद उसकी पत्नी सोनम रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात 9 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक ढाबे पर मिली। वह ‘काशी ढाबा’ नामक स्थान पर मिली जहां से उसे स्थानीय पुलिस ने वन स्टॉप सेंटर पहुंचाया। खास बात यह रही कि जब पुलिस ने उसे हिरासत में लिया, तब उसके माथे पर सिंदूर, गले में मंगलसूत्र या किसी भी प्रकार की नवविवाहिता की कोई निशानी नहीं थी।
ना आंसू, ना पीड़ा, थकी हुई जरूर थी मगर उदासी से दूर
गाजीपुर वन स्टॉप सेंटर में सोनम करीब 15 घंटे तक रही। इस दौरान न तो उसकी आंख से कोई आंसू गिरा और न ही उसकी बातचीत या हावभाव में अपने पति की हत्या को लेकर कोई शोक या पश्चाताप नजर आया। सेंटर की महिला कर्मचारियों के अनुसार सोनम थकी हुई ज़रूर थी, लेकिन उसके चेहरे पर ना चिंता थी, ना ही कोई डर।
सोती रही, चुप रही, और किसी से कोई बात नहीं की
सोनम को गाजीपुर में रात को सबसे पहले वीडियो कॉल पर इंदौर पुलिस से बात कराई गई, फिर उसे सोने के लिए छोड़ दिया गया। वह सुबह 7 बजे तक गहरी नींद में सोई रही। सुबह 9 बजे उसे उठाकर चाय दी गई। लेकिन न वह बात करने को तैयार थी, न ही किसी सवाल का जवाब देने को। दोपहर तक वह पूरी तरह चुप रही। सिर्फ दोपहर 2 बजे उसने चुपचाप दाल-रोटी खाई और फिर से सो गई।
मुलाकात के लिए पहुंचे परिजन, लेकिन पुलिस ने नहीं दी इजाज़त
इस बीच सोनम के परिजन भी वन स्टॉप सेंटर में उससे मिलने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने उन्हें मिलने की अनुमति नहीं दी। पूरे दिन वह सोती रही और किसी से भी बातचीत नहीं की। सेंटर की संचालिका ने बातचीत की कोशिश की, लेकिन वह निरुत्तर रही।
रात को हुआ मेडिकल, फिर कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड लेकर रवाना हुई मेघालय पुलिस
रात 8 बजे सोनम का मेडिकल परीक्षण कराया गया। इसके बाद मेघालय पुलिस ने कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड प्राप्त की और सोनम को कानूनी प्रक्रिया के तहत पटना, फिर कोलकाता होते हुए गुवाहाटी और अंत में शिलांग ले जाने की प्रक्रिया शुरू हुई।
आरोपियों को भी शिलांग भेजने की तैयारी, चारों को एयरपोर्ट से किया रवाना
उधर, राजा रघुवंशी की हत्या में शामिल चार आरोपियों—राज कुशवाह, आकाश राजपूत, आनंद कुर्मी और विशाल चौहान को भी शिलांग पुलिस ने हिरासत में लेकर एयरपोर्ट के जरिए कोलकाता रवाना किया, जहां से उन्हें शिलांग ले जाया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम और चारों आरोपियों को शिलांग में आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी। संभावना है कि इस दौरान हत्या की साजिश, उसका उद्देश्य और सोनम की भूमिका को लेकर कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।