जबलपुर द तथ्य न्यूज । अधारताल पंप हाउस के बाजू से सटे हुए आधा दर्जन से ज्यादा मांस कारोबारी अपनी दुकान का संचालन कर रहे हैं लेकिन हैरानी की बात तो यह है कि यह कारोबारी मुर्गा, बकरा व मछली की दुकान सजाकर गंदगी और दुर्गंध फैला रहे हैं जिस पर स्थानीय प्रशासन पूरी तरह से मौन है, यहां लगने वाली दुकानों पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में मुर्गे, बकरे, व मछली को काटा जाता है और मांस के बचे, कूचे अवशेष व गंदे पानी को सड़क पर फेंक दिया जाता है जिसे स्वान इधर-उधर बिखेर देते हैं, जो एक या दो दिन में सड़ कर वातावरण में दुर्गंध का कारण बन रहे है, आश्चर्य की बात तो यह है कि इन्हीं रास्तों से होकर आम राहगीर के अलावा स्थानीय प्रशासनिक अमले के लोग भी आते जाते रहते हैं लेकिन इस समस्या पर उनकी नजर नहीं पड़ती हालत यह है कि मजबूर लोग नाक पर तोलिया या गमछा रखकर आने-जाने को विवश हो रहे हैं, वही जब द तथ्य की टीम ने वहां से गुजर रहे लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि इसकी शिकायत उन्होंने नगर निगम से लेकर अधारताल थाना में की है, लेकिन आज तक इन पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है, साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि शाम ढलते ही यहां पर दुकानदारों के संरक्षण में
नशेडियों का मयखाना सज जाता है, और ये दुकानदार शराब पिलाने के साथ ही उन्हें मटन, चिकिन, और मछली बनाकर देते है, ये शराबी बीच रस्ते में अपनी गाड़ी लगाकर शराब तो पीते ही है साथ ही मटन, चिकिन, और मछली खाकर बचा हुआ जूठन बीच रस्ते में फेक देते है, वहीं जब द तथ्य की टीम ने कुछ महिलाओं से बात की तो, उनका कहना था कि यहां शाम ढलते ही शराबियों का जमावड़ा लग जाता है और शराब पीकर शराबी बीच सड़क पर गाली गलौज करते हैं, साथ ही राह से गुजरने वाली महिलाओं के साथ भी छेड़छाड़ की घटनाओं को अंजाम देने से भी बाज नहीं आते, अब देखना होगा कि प्रशासन अपनी गहरी नींद से कब जागेगी और यहां पर हो रही शराबखोरी व मटन दुकान संचालकों की मनमानी पर कब तक रोक लगाएगा
अधारताल पम्प हाउस से सटे मछली ओर चिकिन मार्केट में हो रही शराबखोरी, प्रशासन बना मूकदर्शक
