जबलपुर, 19 जून, 2025: सिवनी निवासी एक युवती को फेसबुक पर दोस्ती करना महंगा पड़ गया। सेना का जवान बताकर एक युवक ने युवती को जबलपुर बुलाया, जहाँ उसने न सिर्फ दुष्कर्म किया, बल्कि उसका अश्लील वीडियो बनाकर सोने की चेन भी छीन ली। आरोपी फरार हो गया, और बाद में उसने युवती के भाई को उसका अश्लील वीडियो भेजकर धमकाया। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच के लिए केस डायरी ओमती थाने भेज दी गई है।
फेसबुक पर दोस्ती, फिर शादी का झांसा और जबलपुर तक का सफर
रीवा की रहने वाली 28 वर्षीय युवती, जिसके पिता सिवनी में नौकरी करते हैं, की करीब एक महीने पहले फेसबुक के माध्यम से मुरैना के डिगवान जौरा निवासी अंकित मीना से दोस्ती हुई। अंकित ने खुद को सेना का जवान बताया और कहा कि उसकी पोस्टिंग अंबाला में है। दोनों के बीच फोन पर बातचीत शुरू हुई और अंकित ने युवती से शादी का वादा किया। उसने बताया कि वह एक महीने की छुट्टी पर आया है।
3 जून को युवती ने अंकित को रीवा स्थित अपने घर बुलाया, जहाँ युवती की मां ने उनकी शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद युवती सिवनी वापस लौट आई।
सिवनी से जबलपुर तक का ‘फरेब’ और होटल में दरिंदगी
9 जून को अंकित सिवनी पहुँचा और युवती को फोन कर ज़रूरी दस्तावेज़ों के साथ मिलने बुलाया। अंकित ने युवती को भोपाल ले जाने की बात कही, लेकिन उसे बस में बैठाकर जबलपुर में उतार लिया। जबलपुर से वह युवती को सीधे होटल स्टैंडर्ड लेकर गया।
होटल में अंकित ने युवती से उसकी सोने की चेन मांगी, जिस पर युवती ने इनकार कर दिया। 10 जून की सुबह, आरोपी अंकित ने युवती के साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो बना लिया। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उसने युवती की सोने की चेन भी छीन ली। इसके बाद, अंकित ग्वालियर जाने की बात कहकर होटल से फरार हो गया। जाते हुए उसने युवती को धमकी दी कि यदि वह होटल से निकली, तो वह उसे जान से खत्म कर देगा।
भाई को भेजा अश्लील वीडियो, पुलिस ने दर्ज किया मामला
अंकित के जाते ही युवती किसी तरह होटल से निकली और अपने घर पहुंची। उसने परिजनों को सारी आपबीती सुनाई। बाद में, आरोपी अंकित ने युवती के भाई को इंस्टाग्राम पर उसका अश्लील वीडियो भेज दिया। इसके बाद युवती और उसके परिजन सिवनी पुलिस के पास पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई।
सिवनी पुलिस ने आरोपी अंकित मीना के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच के लिए केस डायरी ओमती थाने, जबलपुर भेज दी है। पुलिस ने बुधवार रात में यह मामला दर्ज किया। अब ओमती पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।