Jabalpur: ‘पेड़ कत्लेआम’ पर भड़के अधिवक्ता, पुलिस चौकी घेरी, FIR दर्ज

आक्रोशित अधिवक्ताओं ने घेरी चौकी, पेड़ काटने पर विवाद; महिला अधिवक्ता को भी धमकी

पुलिस ने दर्ज की FIR, कानून हाथ में लेने वालों को नहीं बख्शा जाएगा

जबलपुर, 4 जून, 2025: जबलपुर में अधिवक्ताओं के साथ हुए अभद्र व्यवहार और धमकी के दो अलग-अलग मामलों ने तूल पकड़ लिया है। पहले मामले में, लार्डगंज थाना अंतर्गत यादव कॉलोनी चौकी स्थित जीरो डिग्री रोड पर एक प्लॉट में लगे पेड़ को पड़ोसी ने काट दिया, जिसके बाद विवाद इतना बढ़ा कि प्लॉट मालिक अधिवक्ता के साथ पति-पत्नी ने अभद्रता और जान से मारने की धमकी दे डाली। वहीं, दूसरे मामले में एक महिला अधिवक्ता को उनके घर में घुसकर जान से मारने की धमकी दी गई। इन घटनाओं से जबलपुर के अधिवक्ता समाज में आक्रोश है, और उन्होंने एकजुट होकर पुलिस चौकी का घेराव किया व एफआईआर दर्ज कराई।


पेड़ काटने पर भड़का विवाद: अधिवक्ता अरुण मिश्रा के साथ बदसलूकी

जानकारी के मुताबिक, गंगानगर निवासी अधिवक्ता अरुण मिश्रा का जीरो डिग्री रोड के पास एक प्लॉट है, जिस पर उन्होंने एक पेड़ लगाया हुआ था। पड़ोसी जितेंद्र नामदेव ने बिना किसी अनुमति के उस पेड़ को काट दिया। जब अधिवक्ता अरुण मिश्रा ने इसका विरोध किया, तो जितेंद्र नामदेव और उनकी पत्नी ने उनके साथ न केवल अभद्रता की, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी।

इस घटना की जानकारी मिलते ही अधिवक्ता समाज में उबाल आ गया। जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष मनीष मिश्रा के निर्देश पर बड़ी संख्या में अधिवक्ता यादव कॉलोनी चौकी पहुंच गए और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस दौरान अधिवक्ता शैलेंद्र यादव, रविंद्र दत्त, दुर्गेश, प्रशांत नायक, भूपेंद्र यादव, संजय पांडे, नितिन पटेल, स्वराज और आशीष तिवारी सहित कई अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


गोराबाजार में महिला अधिवक्ता को घर में घुसकर धमकी, वीडियो बनाया

एक अन्य सनसनीखेज मामले में, गोराबाजार थाना क्षेत्र में रहने वाली अधिवक्ता पूजा गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह अपने 6 माह के बच्चे को दूध पिला रही थीं, तभी उनके घर के सामने बाजू में रहने वाला महिम राय अचानक उनके घर के अंदर घुस आया। महिम राय ने उन्हें धमकी देते हुए कहा कि “पुराना केस वापस नहीं लोगी तो जान से मार देंगे।” पूजा गुप्ता ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया है, जिसे उन्होंने पुलिस को सौंपा है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपी महिम राय के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *