
सिहोरा को जिला बनाने की मांग पर भाजपा नेताओं को पोस्टरों से घेरा गया, रानीताल में घंटा-शंख बजाकर जताया गया विरोध
सिहोरा के लोगों का धैर्य अब जवाब दे चुका है। दो दशकों से ज़िला बनने के इंतजार में चुनावी वादों के जाल में उलझे सिहोरावासियों का गुस्सा बुधवार को जबलपुर की सड़कों पर फूट पड़ा। भाजपा के रानीताल स्थित संभागीय कार्यालय के बाहर शंख, मंजीरे और घंटों के साथ ज़बरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ। लेकिन इस…