
एक वीडियो, जिसने एक छात्रा की ज़िंदगी बदली: शर्मिष्ठा पानोली की गिरफ्तारी से उठे सवाल
एक आपत्तिजनक टिप्पणी और फिर काली कोठरी का सन्नाटा महाराष्ट्र के पुणे की एक कानून की छात्रा और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर, शर्मिष्ठा पानोली, ने शायद कभी सोचा भी नहीं होगा कि एक वीडियो में कही गई उनकी कुछ बातें, उनके लिए कानूनी संकट बन जाएंगी। शुक्रवार को कोलकाता में उनकी गिरफ्तारी हुई है, और आरोप…